रिपोर्ट : LegendNews
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सिंगल्स मुक़ाबले में चीन की वांग ची यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया.
पीवी सिंधु ने पहला गेम बड़े अंतर से जीता लेकिन दूसरे में वो पिछड़ गईं लेकिन आखिरी गेम में सिंधु ने फिर से वापसी करते हुए वांग ची को 21-15 से हरा दिया. चीन की खिलाड़ी ने भी पीवी सिंधु को कड़ी टक्कर दी लेकिन पहले से मिली बढ़त सिंधु के लिए अहम साबित हुई.
इससे पहले पीवी सिंधु ने जापान की खिलाड़ी को सेमी फाइनल में 21-15, 21-7 से मात दी थी.
इस साल ये पीवी सिंधु का तीसरा खिताब है. वो सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और स्विस ओपन बीडब्ल्यूएफ़ सुपर 300 खिताब भी जीत चुकी हैं.
Compiled: Legend News
Recent Comments