भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत लिया है। होबार्ट के बेलेरीव ओवल पर सूर्यकुमार यादव की टीम को 5 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए थे। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर की अगुवाई में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। इसके बूते टीम ने 9 गेंद रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही 5 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच जीतने वाला पहला देश बन गया है। इससे पहले मेजबान टीम को यहां खेले सभी 5 मैचों में जीत मिली थी। 
टीम इंडिया की विस्फोटक बैटिंग 
भारतीय टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने छठे नंबर पर आकर नाबाद 49 रनों की पारी खेली।23 गेंदों पर उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के मारे। संजू सैमसन की जगह खेल रहे जितेश शर्मा ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया। सुंदर और जितेश के बीच 25 गेंद पर 43 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। 
इससे पहले टीम को अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के मारे। शुभमन गिल ने 15 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 11 गेंद पर 24 रन ठोके। तिलक वर्मा के बल्ले से 24 जबकि अक्षर पटेल के बल्ले से 17 रन निकले। 
डेविड और स्टोइनिस का बल्ला बोला
टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विस्फोटक बैटिंग की। डेविड ने 74 जबकि स्टोइनिस ने 64 रन बनाए। डेविड ने 38 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और आठ चौके मारे जबकि स्टोइनिस ने 39 गेंद की पारी में दो छक्के और आठ चौके जड़े। अर्शदीप सिंह (35 रन पर तीन विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (33 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 74 रन कर दिया था लेकिन डेविड और स्टोइनिसने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर मेजबान टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। 
अर्शदीप सिंह ने हेड और इंग्लिस को किया चलता
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अर्शदीप ने दो ओवर में दो विकेट चटकाकर मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत की। सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे इस प्रारूप के भारत के सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप ने ट्रेविस हेड (06) और जोश इंग्लिस (01) को अपने लगातार ओवरों में पवेलियन भेजकर तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 रन पर दो विकेट किया। 
डेविड ने इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और भारत के सभी गेंदबाजों को निशाने पर रखा। उन्होंने अपने पांच में से चार छक्के सीधे मारे जबकि अक्षर की गेंद को कवर्स के ऊपर से छह रन के लिए भेजा। चक्रवर्ती ने कप्तान मिचेल मार्श (11) और मिचेल ओवेन (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 73 रन किया। डेविड ने सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्टोइनिस ने भी 13वें ओवर में दुबे पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन इसी ओवर में डेविड ने लॉन्ग ऑफ पर तिलक वर्मा को कैच थमा दिया। स्टोइनिस ने 18वें ओवर में अर्शदीप पर तीन चौकों के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).