रिपोर्ट : LegendNews
इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम इंडिया की घोषणा, आयुष म्हात्रे को टीम की कमान
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों को 24 जून से 23 जुलाई तक दौरे पर 5 वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलने हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है.
आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 की खोज में से एक हैं, जो मौडूदा सीजन के बीच में चोट के कारण सीएसके में शामिल हुए थे. उन्होंने अब तक सिर्फ 6 मैचों में 34.33 की औसत और 187.27 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से कुल 206 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है. इस युवा खिलाड़ी ने सीएसके के साथ अपने छोटे से कार्यकाल में 28 चौके और 8 छक्के लगाए हैं.
नई दिल्ली। बीसीसीसी ने इस टीम में आईपीएल 2025 में सनसनी मचाने वाले बाएं हाथ के धाकड़ युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया है. उन्होंने इस सीजन के बीच में ही अपना डेब्यू किया और 7 मैच खेले, जिसमें 36 की औसत और 206.55 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 जड़ा. सूर्यवंशी ने 34 गेंदों पर किसी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक लगाया और इस सीजन में कई रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया.
इंग्लैंड के आगामी दौरे पर सभी की निगाहें इन दो सुपरस्टार खिलाड़ियों पर होंगी और इस दौरे पर उनकी लाल गेंद की स्किल्स की भी परीक्षा होगी. उनके अलावा, हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह जैसे खिलाड़ी भी भारत अंडर-19 के लिए इंग्लैंड दौरे पर महत्वपूर्ण होंगे.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की U19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
24 जून (मंगलवार) - लॉफबोरो विश्वविद्यालय में वनडे अभ्यास मैच
27 जून (शुक्रवार) - होव में पहला वनडे
30 जून (सोमवार) - नॉर्थम्प्टन में दूसरा वनडे
2 जुलाई (बुधवार) - नॉर्थम्प्टन में तीसरा वनडे
5 जुलाई (शनिवार) - वॉर्सेस्टर में चौथा वनडे
7 जुलाई (सोमवार) - वॉर्सेस्टर में 5वां वनडे
12 जुलाई (शनिवार) से 15 जुलाई (मंगलवार) तक - बेकेनहैम में पहला मल्टी-डे मैच
20 जुलाई (रविवार) से 23 जुलाई (बुधवार) तक - चेल्म्सफोर्ड में दूसरा मल्टी-डे मैच
- Legend News
- Legend News
Recent Comments