रिपोर्ट : LegendNews
भारत ने किया क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने गुरुवार (12 सितंबर) को बालेश्वर के चांदीपुर में जमीन से हवा में प्रहार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल (क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल) का सफल परीक्षण किया। दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर परीक्षण को पूरा किया गया।
इससे पहले मिसाइल परीक्षण को देखते हुए परीक्षण स्थल के निकट के गांव से लोगों को निकाल कर अस्थाई शिविरों में लाने का काम सुबह 6:00 बजे से शुरू कर दिया गया था। अस्थाई शिवरों में आने वाले लोगों के सुविधा के लिए 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया।
6 सितंबर को किया था अग्नि-चार मिसाइल का परीक्षण
उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर को भी भारत ने ओडिशा में मिसाइल का परीक्षण किया था। इस मिसाइल का नाम अग्नि-चार है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह परीक्षण किया।
बता दें कि अग्नि-चार मिसाइल की एक बड़ी खासियत यह है कि यह रडार की पकड़ में नहीं आती है। वहीं, उड़ान के दौरान आने वाली खामियों को यह खुद ठीक करने में भी सक्षम है।
-Legend News
Recent Comments