रिपोर्ट : LegendNews
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश से कहा, हिन्दुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं
ढाका पहुंचे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश के सामने हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. साफ कहा कि पहले हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हमले बर्दाश्त नहीं. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. विदेश सचिव ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से कहा कि भारत सकारात्मक, रचनात्मक और साझा हित का संबंध चाहता है. बांग्लादेश को भी उसी तरह की प्रतिक्रिया देनी चाहिए.
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन से बातचीत के बाद विदेश सचिव ने कहा, हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं के बारे में उन्हें बताया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों को लेकर भी बात की. विदेश सचिव ने बांग्लादेश को उन योजनाओं के बारे में बताया, जो भारत बांग्लादेश में चला रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रेड, कामर्स, कनेक्टिवटी, पावर, वाटर एंड एनर्जी, डेवलपमेंट, कोआपरेशन, काउंसलर कोआपरेशन से लेकर कल्चरल इंगेजमेंट तक हमारा रिश्ता परपस्पर लाभ का है. ऐसा कोई कारण नहीं कि हम इस रिश्ते को बरकरार नहीं रख सकते. बांग्लादेश ने इस सभी मुद्दों पर साथ काम करने का भरोसा दिया है.
हाईलेवल मीटिंग के बाद आया बयान
इससे पहले विदेश सचिव ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार के साथ हाईलेवल मीटिंग की. विदेश सचिव ने कहा, मैंने आज बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर भारत की इच्छा को बता दिया है. उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है. शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली बार भारत को कोई डेलिगेशन बांग्लादेश गया है. यह दौरा इस मायने में अहम है क्योंकि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं. वहां हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है.
भारत से लगातार खराब हो रहे रिश्ते
इससे पहले सिंतंबर में विदेश मंत्री और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीन हुसैन के बीच न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई थी. तब जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के बीच भी मुलाकात हो सकती है, लेकिन वो मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद से बांग्लादेश के नेताओं की ओर से लगातार भारत विरोधी बयानबाजी की जा रही है. बांग्लादेश की सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जिससे भारत को तकलीफ पहुंचे. हालात को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
-Legend News
Recent Comments