प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी टारगेट असंभव नहीं है। जहां, पीएम मोदी बैठक के दौरान काफी गंभीर दिखे तो वहीं, बैठक से पहले सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पूरी तरह से मजाकिया मूड में दिखे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जोरदार ठहाका लगाते नजर आए। अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी के चेहरे पर पहली बार ऐसी खिलखिलाहट भरी हंसी देखी गई है। पीएम मोदी के अंदाज के अब कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। 
इन मुख्यमंत्रियों से भी मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। 
इन मुख्यमंत्रियों ने बैठक में भाग नहीं लिया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बैठक में भाग नहीं लिया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी नहीं पहुंचे थे। उनके स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल आए थे। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने भी बैठक में भाग नहीं लिया। 
देश के विकास को और तेज करना होगा: PM
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के विकास की रफ्तार को और तेज करना समय की जरूरत है। अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। बता दें कि यह बैठक 'विकसित राज्य से विकसित भारत@2047' की थीम पर आयोजित की गई थी। 
शहरों के लिए काम करना होगा
पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए। 
पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों को कम से कम एक वर्ल्ड क्लास पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए। वहां सभी सुविधाएं और बुनियादी ढांचे उपलब्ध कराने चाहिए। एक राज्य- एक वैश्विक गंतव्य। इससे पड़ोसी शहरों का भी पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा। 
140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना होगा
उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हमारे पास 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का एक बड़ा मौका है। हमें एक टारगेट पर फोकस करना चाहिए- 2047 तक या उससे पहले भारत को विकसित बनाना।
हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हर राज्य विकसित हो, हर शहर विकसित हो, हर नगर पालिका विकसित हो और हर गांव विकसित हो। अगर हम इन तर्ज पर काम करेंगे, तो हमें विकसित भारत बनने के लिए 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).