रिपोर्ट : LegendNews
कानपुर टेस्ट में भारत ने 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर की अपनी पहली पारी
भारत ने कानपुर टेस्ट में अपनी पहली पारी 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। भारत को 52 रन की बढ़त मिली है। बांग्लादेश पहली पारी में 233 रन बनाकर सिमट गया था।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (72) और केएल राहुल (68) ने अर्धशतक लगाया। विराट कोहली 47 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 27 हजार रन भी पूरे कर लिए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 4 और मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद को 1 विकेट मिला।
भारत की ओर से तीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई। पहले विकेट के लिए रोहित और यशस्वी ने 55 रन जोड़े। यशस्वी और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका। फिलहाल चौथे दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
-Legend News
Recent Comments