रिपोर्ट : LegendNews
वाराणसी में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.10 करोड़
वाराणसी। साइबर अपराधियों ने वाराणसी के एक वृद्ध व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. रोहनिया थाना क्षेत्र निवासी रिटायर्ड डॉक्टर महेश प्रसाद को साइबर ठगों ने 8 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.10 करोड़ की साइबर ठगी कर ली. रिटायर्ड डॉक्टर ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रोहनिया, लाठिया के यश विहार कॉलोनी निवासी रिटायर्ड डॉक्टर महेश प्रसाद (74) ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत बताया कि 8 मई की दोपहर करीब 3 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को टेलीकॉम विभाग से बताते हुए कहा कि आपके नाम से लिये नंबर का प्रयोग मनी लॉन्डिंग में किया गया है. नंबर दो दिन में बंद हो जाएगा. मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है. महेश प्रसाद को विश्वास में लेने के लिए एफआईआर नंबर भी बताया गया. एक मोबाइल नंबर देकर कोलाबा पुलिस से संपर्क करने को कहा गया. जिस पर संपर्क करने पर बताया गया कि एफआईआर सही है, आप कोलाबा आ जाएं.
538 करोड़ को मनी लॉन्डिंग में आपका नाम
इस पर महेश प्रसाद ने अपना पक्ष रखते हुए सीनियर सिटीजन तथा हृदय रोगी होने को बात कही. तब दूसरी तरफ से कहा गया कि आपके घर पर ही मोबाइल से पूछताछ करूंगा. फोन करने वाले ने बताया कि आपके आधार कार्ड पर आपके नाम से नरेश गोवल मनी लॉन्ड्रिंग केस में केनरा बैंक से पैसों की निकासी की गई है. 538 करोड़ को मनी लॉन्डिंग में आपके नाम, आधार कार्ड का प्रयोग है. इसमें आपका हाथ हो सकता है.
- Legend News
Recent Comments