रिपोर्ट : LegendNews
IFFI 2024: विक्रांत मैसी को मिला फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर सम्मान
हैदराबाद। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2024 की कल यानी गुरुवार, 28 नवंबर को क्लोजिंग सेरेमनी की गई. नौ दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल गुरुवार रात गोवा में संपन्न हुआ. इस बड़े फेस्टिवल में कई बड़े बॉलीवुड साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार शामिल हुए थे. फेस्टिवल के आखिरी दिन आईएफएफआई 2024 के विनर लिस्ट के एलान किया गया, जिसमें बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को एक बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया.
सॉले ब्लियुवेट की निर्देशित लिथुआनियाई फिल्म 'टॉक्सिक' ने 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड जीता है. बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड वेस्टा माटुलाइट और लेवा रुपेइकाइट ने 'टॉक्सिक' में अपने शानदार एक्टिंग के लिए संयुक्त रूप से जीता है. यह फिल्म दो 13 साल की लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो एक मॉडलिंग स्कूल में जाती हैं.
निपुण अविनाश धर्माधिकारी की निर्देशित 'लंपन' ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) का खिताब जीता है. एक दिल को छू लेने वाली कहानी जिसने दूर-दूर तक दर्शकों को प्रभावित किया है.
फेमस फिल्म फिल्म मेकर फिलिप नॉयस को 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में प्रतिष्ठित आईएफएफआई सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह सम्मान उनके असाधारण योगदान, थॉट प्रवोकिंग स्टोरीटेलिंग और ग्लोबल सिनेमा पर उनके स्थायी प्रभाव डालने के दिया गया है. एक सच्चे उस्ताद जिनकी विरासत दुनिया भर के फिल्म मेकर्स को इंस्पायर करती रहती है.
55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में फिल्म 'होली काउ' के लिए फ्रांसीसी डायरेक्टर लुईस कौरवोइसियर को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड क्लेमेंट फेवौ को फ्रेंच फिल्म 'होली काउ में उनके शानदार एक्टिंग के लिए दिया गया. वहीं, सारा फ्रीडलैंड की लिखित और निर्देशित अमेरिकी ड्रामा फिल्म 'फैमिलियर टच' को बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है.
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड रोमानिया के बोगदान मुरेसानु को दिया गया है. वह सम्मान उनकी फिल्म 'द न्यू ईयर दैट नेवर केम' के लिए मिला है. जबकि बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को इस फेस्टिवल में फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
अमेरिकी फिल्म मेकर सारा फ्रीडलैंड की फिल्म 'फैमिलियर टच' को निर्देशक का बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म घोषित किया गया. इसके अलावा स्वीडिश निर्देशक लेवन अकिन की फिल्म क्रॉसिंग को आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल से सम्मानित किया गया है.- Legend News
Recent Comments