रिपोर्ट : LegendNews
यदि स्टारलिंक सभी शर्तों को पूरा करती है तो हमें लाइसेंस देने में खुशी होगी: सिंधिया
भारत में सैटेलाइट ब्रांडबैंड जैसी सेवाओं के लिए एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक समेत अन्य कंपनियों को लाइसेंस देने के मसले पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी टिप्पणी की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सैटेलाइट ब्रांडबैंड सेवाओं के लिए लाइसेंस स्टारलिंक समेत किसी को भी दिया जा सकता है, बशर्ते वे सभी सुरक्षा मापदंडों को पूरा करते हों।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमें यह देखना होगा कि सुरक्षा से जुड़ी सभी चिंताओं को ध्यान में रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा एक निश्चित फॉर्मेट है। आपको उसके सभी निर्देशों का पालन करना होगा। यदि आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको लाइसेंस मिल जाएगा। यदि कंपनियां इन दिशा-निर्देशों का पालन करती है तो हमें बहुत खुशी होगी।"
-Legend News
Recent Comments