रिपोर्ट : LegendNews
अगर राहुल गांधी की शादी होती है, तो पीएम मोदी उसमें शामिल होंगे: गिरिराज सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक बयानबाजियों का दौर चरम पर पहुंचता दिख रहा है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, अगर कांग्रेस के युवराज की शादी होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें भी शामिल होंगे.
दरअसल, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम बिहार में ऐसे घूम रहे हैं जैसे उनके बेटे की शादी हो.
गिरिराज ने तंज़ कसते हुए कहा, ये लोग पहले हिंट एंड रन की राजनीति करते हैं और फिर माफ़ी मांग लेते हैं. सरकार बनने पर हम इनको गंगाजल से शुद्ध करेंगे.
खड़गे ने नीतीश कुमार को सीएम बनाने को लेकर भी बयान दिया था.
उन्होंने कहा था, मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘डुबाने की चाल’ चल रहे हैं और चुनाव के बाद उन्हें किनारे कर अपने किसी ‘चेले’ को मुख्यमंत्री बना देंगे.
-Legend News

Recent Comments