रिपोर्ट : LegendNews
मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं... राजकुमार राव की 'मालिक' का टीजर रिलीज
मुंबई। हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' से धमाका करने के बाद अब एक्टर राजकुमार राव का अलग रूप नजर आने वाला है. राजकुमार राव अब गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. बीते साल एक्टर ने फिल्म मालिक का एलान किया था, जिसका आज 3 जून को टीजर रिलीज हो गया है. राजकुमार राव ने गैंगस्टर स्टाइल में भी अपने अभिनय से चौंकाने वाला काम किया है. मालिक का टीजर अपने डायलॉग से भी हिट होने वाला है. बता दें, बीते साल 31 अगस्त को एक्टर ने फिल्म का एलान किया था.
मालिक का टीजर 1.21 मिनट का है, जो मार-काट से भरा पड़ा है. सफेद कपड़ों में हाथ में फावड़ा लिए उठते नजर आ रहे राजकुमार के अंदर मालिक बनने का खून सवार है और वह अपने दुश्मनों को लहुलूहान कर पैक कर रहे हैं. टीजर में राजकुमार का डायलॉग 'मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं' रोंगटे खड़े करने वाला सीन है.
31 अगस्त 2024 को अपने बर्थडे पर 'मालिक' का खुलासा
राजकुमार राव ने 31 अगस्त 2024 को अपने बर्थडे पर 'मालिक' का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कर फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. वहीं, फिल्म से एक्टर का एक धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसमें एक्टर हाथ में गन लिए एक जीप पर खड़े थे. फर्स्ट लुक में राजकुमार राव एक गैंगस्टर के लुक में दिख रहे थे. फिल्म से अपना फर्स्ट लुक और इसके टाइटल का खुलासा कर राजकुमार ने लिखा था, मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है, शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही मुलाकात होगी. पोस्टर की बात करें तो इसकी टैग लाइन में लिखा था. मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं.
फिल्म मालिक के बारे में
फिल्म 'मालिक' टिप्स फिल्म प्रोडक्शंस कुमार तौरानी, जय सेवकरमानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के डायरेक्टर पुलकित हैं. फिल्म मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
- Legend News
Recent Comments