नई दिल्ली। आप घर पर ही बिना कुछ खर्च किए असली और नकली पनीर को आसानी से पहचान सकते हैं. इसके लिए आपको बस थोड़े से गर्म पानी की जरूरत होगी.

आजकल बाजार में नकली और सिंथेटिक पनीर खूब बिक रहा है, ये देखने में असली और ताजा लगता है लेकिन इसके अंदर काफी मिलावट की जाती है. मिलावट के चलते ये पनीर (Paneer) सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित होता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बाजार से जब भी पनीर लाएं, घर लाकर उसकी शुद्धता को जरूर चेक करें. आप घर पर आसानी से पनीर में मिलावट (Adulteration) को चेक कर सकते हैं. इससे आप आसानी से पता लगा पाएंगे कि जो पनीर आप खरीद कर लाते हैं, वो असली है या नकली.

नकली पनीर (Fake Paneer) सेहत के लिए खतरनाक होता है. ये फूड पॉइजनिंग, हैजा और दूसरी कई पेट संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है. नकली पनीर में यूरिया, डिटर्जेंट, कास्टिक सोडा, स्टार्च और सिंथेटिक दूध जैसी नुकसानदेह चीजें मिलाई जाती हैं जो लिवर, किडनी और शरीर के दूसरे अंगों पर बुरा असर डालती हैं. ऐसे में कई तरीकों से बाजार के पनीर की जांच की जा सकती है. इसमें सबसे पहला तरीका है गर्म पानी. गर्म पानी (Warm Water) की मदद से आप नकली पनीर की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ा सा गर्म पानी चाहिए, ध्यान रखिए पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए.

इस तरह करें टेस्ट   

एक कटोरी में गर्म पानी डाल लें. अब पनीर का एक छोटा सा टुकड़ा काटकर इसे गर्म पानी की कटोरी में डाल लें. 5 से 10 मिनट तक पनीर के टुकड़े को गर्म पानी की कटोरी में रहने दें. इसके बाद पनीर के टुकड़े को ध्यान से देखें कि इसमें किस तरह के बदलाव आ रहे हैं. अगर पनीर असली है तो उसकी बनावट में बदलाव नहीं होगा और उसका रंग भी नहीं बदलेगा. असली पनीर (Real Paneer) से चिकनाहट या झाग नहीं निकलेगा. इसके साथ-साथ उसकी खुशबू में भी चेंज नहीं आएगा. लेकिन अगर पनीर नकली है तो पानी में डालने के कुछ देर बाद वो टूटकर कर बिखर जाएगा. पानी पर सफेद झाग आ सकते हैं और तेल की परत भी दिख सकती है. अगर नकली पनीर में स्टार्च हुआ तो पानी में चिकनाहट दिखेगी और साथ ही इससे अजीब सी महक आएगी. इस तरह आप असली पनीर को पहचान सकते हैं.

- Legend News
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).