रिपोर्ट : LegendNews
ICC की ताजा वनडे रैंकिंग: 2 स्थानों की छलांग, दूसरे पायदान पर पहुंचे रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 76 रनों की दमदार पारी खेलकर जीत की नींव रखी थी। अब उन्हें इस प्रदर्शन का आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में हिटमैन दो स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए। वहीं, भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल 784 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। उनकी बादशाहत में कोई कमी नहीं आई है जबकि किंग कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें पायदान पर खिसक गए।
हिटमैन ने मचाया फाइनल में धमाल
दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हिटमैन ने 41 गेंदों में अपना 33वां अर्धशतक जड़ा था। इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने कुल सात चौके और तीन छक्के जड़े। उनकी इसी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीता। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ एक रन बना सके थे जबकि गिल ने 31 रनों की दमदार पारी खेली थी। शीर्ष पांच में तीन भारतीय हैं।
कुलदीप और जडेजा को हुआ फायदा
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा चमके। दोनों ने तीन-तीन स्थानों की छलांग लगाई। कुलदीप तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि जडेजा शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले स्थान पर बने हुए हैं।
-Legend News
Recent Comments