इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 12 जून 2026 से इंग्लैंड में शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में पहली बार 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप – ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। 
भारत और पाकिस्तान फिर आमने-सामने
सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला, जो 14 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी एक ही ग्रुप में हैं, जिससे मुकाबले की रोमांचकता और भी बढ़ गई है।
किस ग्रुप में कौन सी टीम है
भारत, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अन्य दो टीमों को ग्रुप-1 में रखा गया हैं। ये दो टीमें क्वालीफायर के बाद तह होंगी। वहीं दूसरे ग्रुप में मेजबान इंग्लैंड, गत विजेता न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पूर्व विजेता वेस्टइंडीज और ग्लोबल क्वालीफायर की अन्य दो टीमें शामिल हैं।
33 मुकाबले, 7 वेन्यू: क्रिकेट का होगा महाकुंभ
24 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 33 मुक़ाबले खेले जाएंगे। यह मुक़ाबले 7 वेन्यू एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स में खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 30 जून और 2 जुलाई को ओवल में होंगे, तथा ग्रैंड फिनाले 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा।
ग्रुप    टीमें
ग्रुप-1    ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर, क्वालीफायर टीम
ग्रुप-2    वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, क्वालीफायर, क्वालीफायर टीम
नैट स्किवर-ब्रंट का बयान
शेड्यूल जारी होने के बाद इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट ने कहा, “वर्ल्ड कप हमेशा खास होता है, लेकिन इस बार यह और भी खास है। मुझे यकीन है कि यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट की दिशा को बदल सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “अपने देश में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना गर्व की बात है। यह ना केवल युवाओं को प्रेरित करेगा बल्कि देशभर के फैन्स को जोड़ने का अवसर भी बनेगा।”
नैट स्किवर-ब्रंट ने कहा, “यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि लाखों महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट की ओर आकर्षित करने वाला एक ऐतिहासिक पल होगा। इसका असर आने वाले वर्षों तक महसूस किया जाएगा।”
Women’s T20 WC 2026 का पूरा शेड्यूल
तारीख    मैच    जगह
12 जून, शुक्रवार    ENG vs SL    एडबिस्टन
13 जून, शनिवार    क्वालीफायर Vs क्वालीफायर टीम    ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
13 जून, शनिवार    AUS vs SA    ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
13 जून, शनिवार    WI vs NZ    हैम्पशायर बाउल
14 जून, रविवार    क्वालीफायर VS क्वालीफायर    एडिबस्टन
14 जून, रविवार    IND vs PAK    एडबिस्टन
16 जून, मंगलवार    NZ vs SL    हैम्पशायर बाउल
16 जून, मंगलवार    ENG vs क्वालीफायर टीम    हैम्पशायर बाउल
17 जून, मंगलवार    AUS vs क्वालीफायर    हेडिंग्ले
17 जून, मंगिलवार    IND vs क्वालीफायर    हेडिंग्ले
17 जून, मंगलवार    SA vs PAK    एडबिस्टन
18 जून, गुरुवार    WI vs क्वालीफायर    हेडिंग्ले
19 जून, शुक्रवार    न्यूजीलैंड VS क्वालीफायर    हैम्पशायर बाउल
20 जून, शनिवार    ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर    हैम्पशायर बाउल
20 जून, शनिवार    ENG vs क्वालीफायर    हेडिंग्ले
21 जून, रविवार    WI vs SL    बिस्टल काउंटी ग्राउंड
21 जून, रविवार     SA vs IND    ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
23 जून, मंगलवार    NZ vs क्वालीफायर    बिस्टल काउंटी ग्राउंड
23 जून, मंगलवार     SL vs क्वालीफायर    बिस्टल काउंटी ग्राउंड
23 जून, मंगलवार     AUS vs PAK    हेडिंग्ले
24 जून, बुधवार    ENG vs WI    लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
25 जून, गुरुवार     IND Vs Qualifier    ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
25 जून, गुरुवार    SA vs Qualifier     बिस्टल काउंटी ग्राउंड
26 जून, गुरुवार     SL vs Qualifier    ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड
27 जून, शनिवार    PAK vs Qualifier    बिस्टल काउंटी ग्राउंड
27 जून, शनिवार    WI vs Qualifier    बिस्टल काउंटी ग्राउंड
28 जून, रविवार    ENG vs NZ    द ओवल
28 जून, रविवार    SA vs Qualifier    लॉर्ड्स 
28 जून, रविवार    AUS vs IND    लॉर्ड्स
30 जून, मंगलवार    TBC vs TBC (पहला सेमीफाइनल)     द ओवल
2 जुलाई, गुरुवार    TBC vs TBC (सेमीफाइनल)    द ओवल
5 जुलाई    TBC vs TBC (फाइनल)    लॉर्ड्स 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).