चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और जैकब डफी के साथ मार्च महीने के आईसीसी के बेस्ट क्रिकेट के अवार्ड के लिये नोमिनेट किए गए हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधारों में रहे अय्यर ने पांच मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 243 रन बनाये थे.
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने मार्च ने तीन वनडे में 57.33 की औसत से 172 रन बनाये और टूर्नामेंट में भारत के लिये सर्वाधिक रन भी बनाये. भारत के अपराजेय अभियान में अय्यर का योगदान अहम रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में 79 रन बनाये और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 रन की पारी खेली . इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 48 रन भी बनाये. 
विज्ञप्ति में कहा गया, पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने और साझेदारियां बनाने की उसकी क्षमता भारत के लिये महत्वपूर्ण साबित हुई. रविंद्र ने चार मैचों में दो शतक समेत 263 रन बनाये और तीन विकेट भी लिये. वहीं दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज डफी ने मार्च में 6.17 की इकॉनामी रेट से 13 विकेट चटकाये. बात करें वूमेंस क्रिकेट की तो महिला क्रिकेट में आईसीसी मार्च महीने की बेस्टमहिला क्रिकेटर के लिये अमेरिका की चेतना प्रसाद, आस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वोल दौड़ में हैं. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).