रिपोर्ट : LegendNews
मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं, मेरी जान को खतरा है: तेज प्रताप यादव
बिहार के पूर्व मंत्री और निलंबित राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। तेज प्रताप यादव ने कहा- अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं... मेरी जान को खतरा है।
साजिश कर पार्टी से निकाला गया
तेज प्रताप यादव ने कहा- जिस तरीके से प्रकरण हुआ, किन लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला गया, ये बिहार की पूरी जनता ने देखा। पूरी जनता मेरा स्वभाव जानती है, इसी का गलत फायदा उठाकर मुझे कुछ लोगों ने दबाने की कोशिश की। तेज प्रताप यादव दबने वाला नहीं है। मैं कुछ लोग जो वहां बैठे हैं उन्हें चुनौती देता हूं। मैं अब जनता के बीच जाऊंगा, जनता न्याय करेगी। मेरे निजी जीवन पर लोगों ने सवाल किया। ये कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।
तेजस्वी यादव सीएम बने, ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद है। मेरा पूरा सहयोग है वे आगे बढ़ें।
अनुष्का के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी से बेदखल
इससे पहले तेज प्रताप यादव का अनुष्का से कथित वीडियो वायरल होने के बाद लालू प्रसाद ने उन्हें आरजेडी और परिवार से बेदखल करने का ऐलान किया था। लालू प्रसाद ने कहा कि नैतिक मूल्यों का अवहेलना संघर्ष को कमजोर करेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि तेज प्रताप यादव की गतिविधियां, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है, इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार से दूर करने का फैसला लिया गया।
-Legend News
Recent Comments