केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में अभी तक 139 लोग मारे गए हैं। इस मुद्दे पर उठ रहे सवालों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से सात दिन पहले केरल सरकार को अलर्ट भेजा गया था। गृह मंत्री ने कहा कि अलर्ट के हिसाब से एनडीआरएफ की नौ टुकड़ियां भी भेज दी गई थीं। इसके बाद केंद्र सरकार के वॉर्निंग सिस्टम को लेकर टिप्पणियां की जा रही है। राज्य सभा में एनसीपी नेता प्रफुल पटेल के बोलने के बाद जवाब देने को खड़े हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस पर विस्तृत बयान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ही देंगे, लेकिन चूंकि इस मामले पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राजनीतिक टिप्पणियां हो रही हैं ऐसे में मैं साफ करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार की तरफ से केरल को लैंडस्लाइड से सात दिन पहले ही वॉर्निंग भेज दी गई थी। यह चेतावनी भारी बारिश के बाद भेजी गई थी। उन्होंने कहा इसके बाद केरल सरकार ने क्या किया? क्या वहां से लोग शिफ्ट किए गए? अगर शिफ्ट किए गए तो लोग क्यों मरे? 
वार्निंग को फॉलो करें राज्य
गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार केरल की मदद के लिए खड़ी है, चूंकि इस मुद्दे पर राजनीतिक टिप्पणियां की जा रही हैं, ऐसे में मैं साफ करना चाहता हूं कि 2014 के बाद सरकार ने 2000 करोड़ रुपये के फंड से आधुनिक वॉर्निंग सिस्टम का काम पूरा किया है। जो 2016 से शुरू हुआ है। अभी सात दिन पहले अलर्ट देने में दुनिया के चार देश ही सक्षम है। शाह ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ टिप्पणियां करते हैं। उन्हें भेजी जाने वाली वार्निंग को पढ़ना चाहिए। शाह ने कहा कि केंद्र की वार्निंग का ओडिशा ने बखूबी उपयोग किया और राज्य में होने वाले नुकसान को कम किया है। केंद्रीय गृह मंत्री गुजरात में आए बिपरजॉय चक्रवात का जिक्र करते हुए कहा कि एक पशु भी नहीं मरने दिया था। अमित शाह ने कहा कुछ राज्य केंद्र की वॉर्निंग का उपयोग ही नहीं करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि केरल को पहले 23 जुलाई को वॉर्निंग दी गई। इसके बाद 24 और 25 जुलाई को चेतावनी दी गई थी।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).