रिपोर्ट : LegendNews
दाऊजी मंदिर होलीगेट पर मनाया गया होली मिलन समारोह
मथुरा। रंगभरनी एकादशी के दिन से ही ब्रज के सभी मन्दिरों में होली परंपरागत व धूम धाम से मनाई जाने लगी है। इसी श्रृंखला में होलीगेट स्थित प्राचीन ठाकुर दाऊजी महाराज मन्दिर में रंगभरी एकादशी के दिन धूमधाम से होली का आगाज हो गया।
दिन भर मंदिर प्रांगण में होली गीत व रसिया गायन चलता रहा। इसके पश्चात सायंकाल ब्रज के राजा दाऊजी महाराज व मां रेवती की श्रृंगार आरती हुई, इसके पश्चात रंग गुलाल की होली प्रारंभ हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के साथ जमकर होली खेली। वहीं भक्तों ने अपने ऊपर प्रसाद रूपी रंग डलवा कर अपने को धन्य महसूस किया।
इस अवसर पर मंदिर के महंत राजू पंडित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रंगभरनी एकादशी को मंदिर में होली शुरू हो जाती है जो अगले एक सप्ताह तक निरंतर चलती है। इन दिनों दूर-दूर से भजन गायक, रसिया, मंडली द्वारा यहां आकर प्रभु के चरणों में अपने भजन गाते हैं। स्थानीय लोग इन भजनों से आनंदित होते हैं। वहीं संध्या काल में शयन के समय भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रीना पिपरोनिया, मंजू गुप्ता, डॉली बंसल, सरिता अग्रवाल, ममता भार्गव, शालू अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, लता गुप्ता, नीतू,दीपा, गीता गुप्ता, शशि,अनु अग्रवाल, मीरा, ममता, हेमलता एवं अन्य पत्रकार साथी शामिल हुए।
- Legend News
Recent Comments