यूपी के संभल जिले में होली के दिन चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका जाएगा। एएसपी श्रीशचंद्र ने यह जानकारी दी है। 
एएसपी श्रीशचंद्र के अनुसार, संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन रास्तों से निकेलगा, उन रास्तों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के बाद ढका जाएगा। 
उन्होंने बताया कि चौपाई जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली ऐसी 10 मस्जिद हैं, जिन्हें ढका जाएगा। दोनों पक्षों के लोगों से इसको लेकर बातचीत की गई है। दोनों ही पक्षों के लोगों ने ही इस फैसले पर सहमति जताई है।
उधर ,संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने त्यौहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, "...शांति समिति की बैठकें की गई हैं... 27 QRT बनाई गई हैं, हमने 6 जोन और 29 सेक्टर बनाए हैं, प्रत्येक में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं... फिलहाल पूरी तरह शांति है, हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।
प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा गया है और त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए PAC बटालियन तैनात की गई है... 250 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा 100-150 और लगाए गए हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है..." 
शहर की 21 मस्जिदों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे लेखपाल
होली के मौके पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस प्रशासन के साथ साथ लेखपालों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें मस्जिदों पर इन लेखपालों को तैनात किया गया है, जिससे वह वहां पर स्थिति पर नजर बनाए रखें।
प्रशासन की ओर से होली के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन की ओर से पुलिस व पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).