मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास और सनातनी संगठनों द्वारा श्री बांकेब‍िहारी कॉरीडोर न‍िर्माण के समर्थन में राष्ट्रपति को संबोध‍ित एक ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश स‍िंह को सौंपा गया। 

ज्ञापन में न्यास के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सरकार द्वारा बनाए जा रहे कॉरीडोर को अपना समर्थन दिया। न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने कहा क‍ि मंदिर में पहले 10 एकड़ का बगीचा हुआ करता था, जिसमें गौमाता भी विचरण करती थी, वहां पर पुराना मंदिर प्रांगण और कोरिडोर में बगीचा बनाया जाए। फ‍िलहाल उसके स्थान पर घर, दुकान और होटल बना लिए गए हैं जबक‍ि भगवान ब‍िहारी जी को तो वन और हरियाली पसंद है।

न्यास की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि आज जब सनातन की ओर सारा संसार झुक रहा है तो बांकेबिहारी मंदिर पर भीड़ स्वाभाविक है, ऐसे में हमें किसी भी हादसे से बचने के लिए कॉरिडोर की आवश्यकता है जिसमें फर्स्ट ऐड और शौचालयों का होना अनिवार्य होगा और लोगों के साथ कोई हादसा होने से टलेगा।

महामंडलेश्वर रामदास जी ने कहा क‍ि भीड़ के कारण भगवान के भक्त जो बच्चे और बुजुर्ग हैं वो दर्शन से वंचित रह जाते हैं, ये ठीक नहीं है, इसके लिए कॉरिडोर अति आवश्यक है। 

जूना अखाड़ा के महंत राधानंद गिरी जी ने कहा कि कोरिडोर बनने से न केवल भक्तों की संख्या चार गुनी बढ़ जाएगी बल्क‍ि इनकी संख्या बढ़ने का लाभ  सेवायतों को आमदनी बढ़ने के रूप में म‍िलेगा। 

कॉरीडोर न‍िर्माण को समर्थन देते हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता जयराम शर्मा ने कहा कि मंदिर से सुलभ शौचालय और पार्किंग दूर रखी जाए। 

डीएम को कॉरीडोर न‍िर्माण का समर्थन पत्र को सौंपते समय नरेश ठाकुर, राहुल गौतम, सुनीता देवी, कन्हैया कौशिक, राज नारायण, विश्व हिंदू परिषद, हीरालाल मैथिल्य आदि मौजूद रहे।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).