जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाक़ों से भारी बारिश होने के और बाढ़ आने की ख़बर है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
इनमें सबसे अधिक नुक़सान हिमाचल प्रदेश में हुआ है. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर बहुत बारिश हुई है.
भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को भी कांगड़ा, मंडी, चंबा, बिलासपुर और सिरमौर ज़िलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने हिमाचल प्रदेश के आपातकालीन संचालन केंद्र के हवाले से बताया है, ''राज्य के हमीरपुर ज़िले के खीरी सुजानपुर गांव में ब्यास महल खैरात नदी में बाढ़ आने के बाद अब तक 22 में से 18 लोगों को बचाया गया है. अब तक, जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.'' 
कांगड़ा की अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौर के अनुसार ज़िले के विभिन्न इलाक़ों से दो लोगों के मरने की ख़बर है. राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
उत्तर रेलवे के अनुसार कांगड़ा ज़िले में चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ से रेलवे का एक क्षतिग्रस्त रेलवे पुल शनिवार की सुबह ढह गया.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने हिमाचल प्रदेश के आपातकालीन संचालन केंद्र के हवाले से बताया है, ''राज्य के हमीरपुर ज़िले के खीरी सुजानपुर गांव में ब्यास महल खैरात नदी में बाढ़ आने के बाद अब तक 22 में से 18 लोगों को बचाया गया है. अब तक, जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.'' 
उधर मंडी ज़िले के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया, ''कल रात सेगली से हमें बादल फटने की सूचना मिली. हम जब तक वहां पहुंचते, तब तक एक और बड़ा भूस्खलन हुआ.''
उन्होंने कहा, ''ज़िले में कई जगहों पर शुक्रवार और शनिवार की रात जमकर बारिश हुई. रात 1:30 बजे से सड़कों के जाम होने और अन्य परेशानियों से जुड़ी कॉल उनके पास आने लगीं. उसके बाद तुरंत पुलिस, एनडीआरएफ़ से संपर्क करके उन्हें काम पर लगाया गया.''
उनके अनुसार जाम पड़े सभी एनएच और दूसरी सड़कों को चालू करना उनकी प्राथमिकता है.
उधर बारिश के चलते धर्मशाला से भूस्खलन होने के वीडियो सामने आए हैं. भूस्खलन से कुल्लू-सैंज रोड बंद हो गया है. पागल नाले में अचानक बाढ़ आने की भी ख़बर है. 
जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी में रोका गया दर्शन-पूजन
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर ज़िले के मुत्तल इलाक़े के समोले गांव में मिट्टी के एक मकान के गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है.
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया है कि भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ से रियासी ज़िले के कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई.
उसके अनुसार हालात पर नज़र रखने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ़ के जवानों को तैनात किया गया है और अभी तक किसी अप्रिय घटना की ख़बर नहीं है.
हालांकि कुछ देर पहले श्रद्धालुओं की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है. 
उत्तराखंड: देहरादून से बादल फटने की ख़बर
उत्तराखंड में एसडीआरएफ़ ने बताया है कि देहरादून ज़िले के सरखेत गांव से शनिवार तड़के पौने तीन बजे बादल फटने की घटना की ख़बर मिली.
एसडीआरएफ़ की टीम ने उसके बाद वहां पहुंचकर गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया.
देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास के इलाक़ों में शुक्रवार से लगातार हो रही तेज़ बारिश से तमसा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और नदी उफान पर है.
टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी का कहना है, ''मंदिर में पानी पूरे ज़ोर से घुस गया है. हम प्रार्थना करते हैं कि जान-माल का कोई नुकसान न हो. तमसा नदी पर एक पुल था, जो पूरा बर्बाद हो गया है.''
-Compiled by Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).