रिपोर्ट : LegendNews
यूपी के 30 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 48 घंटे बाद बारिश की संभावना
लखनऊ/आगरा। उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. मौसम में आद्रता होने तथा तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी में इजाफा हुआ है. प्रदेशवासी भीषण गर्मी से परेशान हैं.
आगामी 24 घंटे में भी प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी. आद्रता होने के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी. प्रदेश के लगभग 30 जिलों में हीट वेव कंडीशन की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है. वहीं, रात में भी भीषण गर्मी की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है.
यूपी के इन जिलों में लू चलने की संभावना
मौसम विभाग ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया में लू चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल में राते काफी गर्म रहने की चेतावनी जारी की गई है.
लखनऊ का मौसम
लखनऊ में पिछले तीन दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है. सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, दिन में तेज धूप निकली. मौसम में सामान्य से अधिक आद्रता होने के कारण दिन में उमस भरी भीषण गर्मी हुई. अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजस्थान का गंगानगर रहा सबसे गर्म जिला
सोमवार को देश में राजस्थान का गंगानगर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर 47.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर आगरा व झांसी रहा. सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा व झांसी सबसे अधिक गर्म जिले रहे, जहां पर अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान बुलंदशहर में 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी भाग में आ रही गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 जून को लू चलने के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के अन्य भागों में भी तापमान एवं आर्द्रता सामान्य से अधिक रहने से उमस भरी गर्मी पड़ने की संभावना है.
यूपी में बुधवार से शुरू होगा बारिश का नया दौर
इसके बाद 11 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश से बारिश का एक नया दौर शुरू होकर उत्तरोत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने से तापमान में 2-3°C की गिरावट देखने को मिलेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड एवं आगरा के आसपास के क्षेत्रों में इसके उत्तरोत्तर कमी के साथ 12 जून तक जारी रहने की संभावना है.
- Legend News
Recent Comments