रिपोर्ट : LegendNews
हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की कुल 19 उम्मीदवारों की छठी सूची
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानियां और पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा पेहोवा से गेहल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, जींद से वजीर सिंह, नरवाना से अनिल रंगा, तोशाम से दलजीत सिंह, फतेहाबाद से कमल बैंसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारु से गीता श्योराण, बाढ़ड़ा से राकेश चांदवास, चरखी दादरी से धनराज कुंडू, बवानीखेड़ा से धर्मवीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फेतहाबाद एनआईटी से रवि डागर और बडखल से ओपी वर्मा को टिकट दिया गया है.
90 विधानसभाओं पर हमारे उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे
बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसको लेकर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि सभी 90 विधानसभाओं पर हमारे उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और एक मजबूत विकल्प की सरकार अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएंगे, जो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम करेगी, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने के साथ सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी देगी.
AAP ने कांग्रेस से गठबंधन न होने के चलते सभी 90 सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया. आम आदमी पार्टी अभी छह लिस्ट में 85 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी थी. इसमें जुलाना सीट पर रेसलर और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए AAP ने रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया गया. प्रदेश की हॉट सीट बनी जुलाना में अब मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है.
-Legend News
Recent Comments