वृंदावन। मारुति नगर क्षेत्र स्थित सी.एल. शिशु शिक्षा निकेतन में राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में बैरागी बाबा आश्रम के अध्यक्ष महंत हरिबोल बाबा महाराज के गौलोक गमन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। 

सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रख्यात हिन्दूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा महंत पूज्य बैरागी बाबा महाराज एवं हरिबोल बाबा महाराज से निकटतम संबंध रहा है। महंत हरिबोल बाबा महाराज का हम सभी से अत्यंत प्रेम था। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में होने वाले सभी आयोजनों में प्रायः उनकी सहभागिता रहती थी।

पंडित चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि हरिबोल बाबा महाराज ब्राह्मण सेवा संघ के संरक्षक थे। जब से ब्राह्मण सेवा संघ की स्थापना हुई, तभी से वे उसके संरक्षक के रूप में प्रतिष्ठित रहे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि, वो उन्हें अपने निज धाम में वास दें।

ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी ने कहा कि पूज्य बाबा महाराज अत्यंत सेवा भावी संत थे।जब भी आवश्यकता होती, वो ब्रजवासियों के लिए सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते थे।

प्रदेश अध्यक्ष संजय पंडित पाराशर एवं जयप्रकाश सारस्वत ने कहा कि बाबा महाराज का हंसमुख स्वभाव और ठहाका लगाने की प्रवृति हम सभी को प्रसन्नचित कर देती थी।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि पूज्य महंत हरिबोल बाबा महाराज धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य निधि थे। उनके न रहने से इस क्षेत्र को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कर पाना असंभव है।

आचार्य ब्रह्मदेव द्विवेदी एवं प्रियाशरण भक्तमाली ने कहा कि हरिबोल बाबा भगवत परायण एवं ब्रजवासियों के अनन्य भक्त थे। पंडित श्याम सुंदर गौतम एवं गोविंद नारायण शर्मा ने कहा कि हरि बोल बाबा संरक्षक ही नहीं हमारे मार्गदर्शक भी थे। उन्होंने वृंदावन कुंभ मेले की पूर्ण अवधि में रोगियों के लिए औषधियों की निःशुल्क व्यवस्था की।

इस अवसर पर लाल व्यास गोवर्धन, दीपू मोतीवाला, अनिल कुमार शर्मा, राकेश तिवारी, आचार्य रसिक बिहारी शर्मा, ब्रजेश शर्मा, नीरज गौड़, जुगल किशोर कटारे, चैतन्य कटारे, आचार्य गंगाधर पाठक, शौनक तिवारी, हरीश कुमार शर्मा, उद्धव पंडित, श्यामसरदार, पप्पू चौबे, नरेंद्र शर्मा, विनीतद्विवेदी, अजय मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, ध्रुव नारायण, अमन शुक्ला, बृजभूषण, बैजनाथ वत्स, चंदेश्वर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर पूज्य बाबा महाराज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).