रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका के युद्ध विराम प्रस्ताव पर तुरंत वार्ता करने के लिए तैयार हुआ हमास
हमास का कहना है कि उसने गाजा युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई पर अमेरिका के पेश किए गए नए प्रस्ताव पर 'सकारात्मक प्रतिक्रिया' दी है. हमास ने बयान जारी कर कहा कि वह तुरंत वार्ता के लिए तैयार है.
वार्ता की जानकारी रखने वाले फ़लस्तीनी अधिकारी ने बताया कि हमास ने प्रस्ताव की रूपरेखा को स्वीकार कर लिया है. हालांकि हमास ने अमेरिका के प्रस्ताव पर संशोधनों की मांग की है.
अमेरिका और इसराइल की ओर से हालांकि अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इसराइल ने 60 दिन के युद्ध विराम के लिए ज़रूरी शर्तों को स्वीकार कर लिया है.
ट्रंप ने हमास से इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कहा था. ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो हालात और ख़राब हो सकते हैं.
-Legend News

Recent Comments