सिंगापुर से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। एशिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी में से एक कैपिटालैंड (CapitaLand) अगले चार साल में भारत में निवेश की रकम दोगुनी करेगा। इसके मुताबिक यह कंपनी साल 2028 तक भारत में 11.32 बिलियन डॉलर (90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) का निवेश करेगी। कंपनी ने निवेश की यह घोषणा ऐसे समय की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिंगापुर पहुंचने वाले हैं। 
कंपनी ने कहा कि भारत में यह निवेश रिन्यूएबल एनर्जी और रियल एस्टेट सेक्टर में किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में बिजनेस पार्क की स्थापना के लिए एक फंड लॉन्च किया है। उम्मीद है कि इस फंड में करीब 530 मिलियन डॉलर की रकम और जोड़ी जाएगी। इस निवेश के साथ कंपनी का ग्लोबल टार्गेट साल 2028 तक 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगा। कैपिटालैंड के सीईओ ली ची कूं ने बताया कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। चूंकि भारत में निवेश के बेहतर अवसर हैं। इसी वजह से यहां निवेश की रकम को अगले चार साल में दोगुना किया जाएगा। 
क्या है कैपिटालैंड?
कैपिटालैंड ग्रुप एशिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है। यह कंपनी रियल एस्टेट से जुड़े प्रोजेक्ट में निवेश करती है। कंपनी ने दुनिया के 40 से ज्यादा देशों के 260 से ज्यादा शहरों में निवेश किया हुआ है। 
दो दिन की यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि सिंगापुर भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, जो देश के कुल व्यापार का 3.2 फीसदी हिस्सा है। वित्त वर्ष 2024 में सिंगापुर से आयात 21.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था जबकि निर्यात कुल 14.4 बिलियन डॉलर रहा।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).