रिपोर्ट : LegendNews
गिरिराज सिंह ने बताया, अयोध्या के गैंगरेप केस पर क्यों बंद है टुकड़े-टुकड़े गैंग की जुबान
अयोध्या के गैंगरेप मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
गिरिराज सिंह ने कहा है कि अयोध्या में जो घटना हुई नाबालिग बेटी के साथ उसे जुबान से बोलना भी पाप जैसा लगता है.
उन्होंने कहा है कि 'अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति मुसलमान है इसलिए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव और सारे टुकड़े-टुकड़े गैंग की ज़ुबान बंद है.'
उन्होंने कहा कि जब भारत के सनातन पर चोट करनी होती है, ये सब एकजुट होकर के सनातन को तोड़ने में लग जाते हैं.
अयोध्या पुलिस ने कथित गैंगरेप के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए दो लोगों पर नाबालिग लड़की का रेप कर वीडियो बनाने का आरोप है.
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मोईद ख़ान नाम के शख़्स की बेकरी पर बुलडोज़र चला दिया था. प्रशासन का कहना है कि ये बेकरी अवैध तरीके से एक तालाब के ऊपर बनी थी.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए.
उन्होंने कहा था कि जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, यही न्याय की माँग है.
वहीं इस मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सरकार की कार्रवाई को सही ठहराया है.
-Legend News
Recent Comments