नई द‍िल्ली। गांधी ग्लोबल फैमिली की ओर से गत दिवस विश्व शांति के अग्रदूत एवं भारत में मजदूर आंदोलन के अग्रणी नेता श्रीपाद अमृत डांगे की 125 में जन्म जयंती के अवसर पर देशभर से एकत्रित बुद्धिजीवियों, समाज शास्त्रियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक दिल्ली स्थित एटक भवन में वरिष्ठ समाजवादी चिंतक शिवदत्त चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 

इस बैठक में लगभग डेढ़ सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा में यह निश्चय किया गया कि श्रीपाद अमृत डांगे की जन्म जयंती पर देशभर के अनेक स्थानों पर तो समारोह, गोष्ठियां एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी. भारत के ही नहीं अपितु उसके साथ-साथ फिलिडेल्फिया- अमेरिका और बांग्लादेश के नोआखाली में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह भी निश्चय किया गया की उनकी संपूर्ण जीवन चरित्र को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा जिसका संपादन प्रसिद्ध साहित्यकार कृष्णा झा करेंगे. निर्मला देशपांडे जी द्वारा प्रकाशित एवं संपादित पत्रिका नित्य नूतन को भी जारी करने का निश्चय किया गया और इसके साथ-साथ अनेक छोटे-छोटे बुकलेट भी प्रकाशित की जाएगी जिसमें डांगे का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं मजदूर आंदोलन में योगदान पर चर्चा होगी. 

इस बैठक में गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राममोहन राय, दीपक कथुरिया, मथुरा के प्रसिद्ध एडवोकेट तथा मजदूर नेता मधुबन दत्त चतुर्वेदी, प्रसिद्ध चिंतक एवं विचारक अनिल राजिमवाले, सिख स्कॉलर एवं ऑल इंडिया पीस मिशन के अध्यक्ष सरदार दया सिंह, प्रसिद्ध गांधी वादी एवं बा_ बापू मिशन के संयोजक रमेश चंद्र शर्मा, निर्मला देशपांडे की अनन्य सहयोगी एवं विनोबा भावे की शिष्या वीणा बहन, आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की पड़ पौत्री वधू  समीना खान, मजदूर नेता बेचू गिरी, दरियाव सिंह कश्यप आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये. सभा के प्रारंभ में एक संकल्प पत्र सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधी ग्लोबल फैमिली के ग्लोबल समन्वयक राजू ने प्रस्तुत किया. मंच संचालन नंदिता चतुर्वेदी द्वारा किया गया.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).