रिपोर्ट : LegendNews
गडकरी ने की 15 अगस्त से फास्टैग आधारित सालाना पास शुरू करने की घोषणा
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल 15 अगस्त से फास्टैग आधारित सालाना पास शुरू करने की घोषणा की है. इस पास की कीमत तीन हज़ार रुपये होगी.
यह पास सिर्फ़ निजी इस्तेमाल की कारों, जीपों और वैन के लिए होगा. गडकरी ने बताया कि यह पास एक्टिव होने के बाद एक साल या 200 यात्राओं तक, जो पहले पूरा हो, तब तक मान्य रहेगा.
इस पास को एक्टिव करने और इसे रिन्यू करने के लिए जल्द ही 'राजमार्ग यात्रा' ऐप, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.
गडकरी ने कहा कि इससे देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुकावट के यात्रा करना संभव होगा.
-Legend News
Recent Comments