रिपोर्ट : LegendNews
CBI के कहने पर भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक़, केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI के आग्रह पर यह गिरफ़्तारी की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से आज बताया कि कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ यह कार्रवाई शनिवार को की गई.
हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.
सूत्रों ने बताया कि भारतीय एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने बेल्जियम से कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए यह कदम उठाया है.
क्या है मामला
2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में हज़ारों करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था.
इस घोटाले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी ऐमी, उनके भाई निशाल, और चाचा मेहुल चोकसी मुख्य अभियुक्त हैं.
नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में हैं और कई बार उनकी ज़मानत अर्ज़ी रद्द हो चुकी है. वह ख़ुद को भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के ख़िलाफ़ क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
बैंक का दावा था कि इन सभी अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों के साथ साज़िश रची और बैंक को नुक़सान पहुंचाया.
पंजाब नेशनल बैंक ने जनवरी 2018 में पहली बार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और उनके साथियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई.
इस शिकायत में उन पर 280 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था.
14 फ़रवरी को आंतरिक जांच पूरी होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस फ़र्ज़ीवाड़े की जानकारी दी.
ख़बरों के मुताबिक ये भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला था. इस मामले में चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी अभियुक्त हैं. सीबीआई और प्रत्यर्पण निदेशालय (ईडी) को चोकसी की तलाश है.
भारत का बेल्जियम के साथ प्रत्यर्पण समझौता है.
कैरिबियन क्षेत्र की रिपोर्टिंग करने वाली वेबसाइट एसोसिएट्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि "मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ इस समय बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहे हैं. उन्होंने देश का एफ़ रेज़िडेंसी कार्ड हासिल कर लिया है." एसोसिएट्स टाइम्स की यह रिपोर्ट मार्च 2025 में प्रकाशित हुई थी.
बेल्जियम ने क्या कहा था?
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त और हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के बेल्जियम में रहने की बात सामने आने के मुद्दे पर बेल्जियम का बयान भी आया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बेल्जियम की फ़ेडरल पब्लिक सर्विस फ़ॉरेन अफ़ेयर्स में सोशल मीडिया और प्रेस के प्रवक्ता डेविड जॉर्डन्स ने कहा था कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
-Legend News
Recent Comments