रिपोर्ट : LegendNews
कल से अमेरिका में बंद हो जाएंगी चीनी कंपनी टिक-टॉक की सभी गतिविधियां
चीनी कंपनी टिक-टॉक ने कहा कि अमेरिकी सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो रविवार से वो देश में अपनी गतिविधियां बंद कर लेगा.
टिक-टॉक ने बयान में कहा कि जो बाइडन, व्हाइट हाउस और न्याय विभाग हमें स्पष्टता देने और आश्वासन प्रदान करने में विफल रहे हैं. ये टिक-टॉक के अमेरिका में जारी रखने के लिए ज़रूरी है.
टिक-टॉक ने कहा कि अमेरिकी सरकार आश्वासन नहीं देती तो हमें 19 जनवरी को टिक-टॉक की सारी गतिविधियां बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा.
दरअसल, अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले क़ानून के पक्ष में फ़ैसला सुनाया.
इस प्रतिबंध से टिक-टॉक तभी बच सकता था जब इसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस रविवार तक इसे बेच देगी.
टिक-टॉक ने इस क़ानून के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था और कहा था कि ये अमेरिका के उसके लाखों यूज़र की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के ख़िलाफ़ है.
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का अर्थ है कि टिक-टॉक का अमेरिकी वर्जन ऐप स्टोर और वेब होस्टिंग सर्विस से हटा दिया जाएगा.
-Legend News
Recent Comments