रिपोर्ट : LegendNews
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते अरेस्ट, ICC ने जारी किया था वारंट
फिलीपींस के पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को गिरफ़्तार कर लिया है. अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने उन पर मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों का आरोप लगाते हुए अरेस्ट वारंट जारी किया था.
दुतेर्ते को पुलिस ने फिलीपींस की राजधानी मनीला एयरपोर्ट में तब गिरफ़्तार किया जब वह हांगकांग से लौटे ही थे.
दुतेर्ते ने 2016 से 2022 तक दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के राष्ट्रपति रहते हुए नशीले पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.
इससे पहले संभावित गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा था कि वह जेल जाने के लिए तैयार हैं. फिलीपींस में मानवाधिकारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन ने इस गिरफ्तारी को "ऐतिहासिक क्षण" बताया है.
-Legend News
Recent Comments