देश के चर्चित कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुमार विश्वास को केंद्र सरकार की ओर से पहले ही Y कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई थी और अब इसे बढ़ाकर Y+ सुरक्षा देना का फैसला किया गया है। केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर कुमार विश्वास के सुरक्षा घेरे को बढ़ाने का फैसला किया है। कुछ अलगाववादी और असामाजिक तत्वों की ओर से कुमार विश्वास को खतरे की बात कही गई है।
आपको याद होगा कि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने केजरीवाल पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कुमार ने बताया था उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। फोन और मैसेज कर उन्हें धमकाया जा रहा है। इस विवाद के बाद ही केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी थी लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से कुमार विश्वास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की ओर से केंद्र सरकार को कुछ विशेष इनपुट्स मिले थे। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास की सुरक्षा श्रेणी 'वाई' से अपग्रेड करके अब ‘वाई प्लस’ (Y+) कर दी गई है।
Y+ सिक्योरिटी में कुमार विश्वास को क्या मिलेगा?
वाई प्लस श्रेणी के तहत कुमार विश्वास की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान और कमांडो सहित स्थानीय पुलिस की टीम तैनात रहेगी। कुमार विश्वास के साथ 24 घंटे सीआरपीएफ के दो कमांडो तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 11 जवानों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज चेंज होती रहेगी। 5 पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे। इसके साथ 6 PSO 3 शिफ्ट में उनकी सुरक्षा करेंगे।
Compiled: Legend New

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).