रिपोर्ट : LegendNews
अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन
भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वह 77 साल के थे। दिलीप दोशी के परिवार में पत्नी कालिंदी, बेटा नयन, और बेटी विशाखा है। दोशी उन नौ भारतीय क्रिकेटरों में से एक थे जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए।
टेस्ट में लिए हैं 114 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप ने भारत के लिए कुल 33 टेस्ट मैच खेले और 114 विकेट अपने नाम किए। इसमें छह बार पांच विकेट हाल भी उन्होंने लिए थे। भारत के लिए खेले 15 वनडे मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए। दिलीप ने सौराष्ट्र और बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली। वह इंग्लैंड की वार्विकशर और नॉटिंघमशर के लिए भी क्रिकेट खेला। भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम का 1979 से 1983 के बीच हिस्सा रहे दिलीप दोशी ने अचानक क्रिकेट से दूरी बना ली।
32 साल की उम्र में किया डेब्यू
दोषी ने 32 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 80 के दशक में चुपचाप से क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि वह उस समय भारतीय क्रिकेट के संचालन से नाराज थे। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है जिसका नाम 'स्पिन पंच' हैं। साल 1981 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में दिलीप ने भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था।
-Legend News
Recent Comments