रिपोर्ट : LegendNews
AMU के इतिहास में पहली बार परमिशन के साथ NRSC क्लब में खेली गई होली
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में इस बार इतिहास बन गया है. प्रशासन की अनुमति के साथ पहली बार छात्रों को परिसर के अंदर होली खेलने का अवसर मिला. छात्रों की लंबे समय से चली आ रही मांग और राजनीतिक बयानबाजी के बीच AMU प्रशासन ने इस बार NRSC (नॉन-रेजिडेंशियल स्टूडेंट्स सेंटर) क्लब में होली खेलने की विशेष अनुमति दी.
होली दोपहर 12 बजे से चल रही है. दोपहर 3 बजे तक होली खेली गई. छात्र इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. AMU में होली खेलने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. इसके बावजूद अनुमति नहीं मिल रही थी. हाल ही में छात्रों द्वारा होली खेलने की मांग जोर पकड़ने लगी थी. इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिली.
ऐसे में प्रशासन ने छात्रों को नियंत्रित माहौल में त्यौहार मनाने की अनुमति देने का फैसला किया. कैंपस के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए. AMU के NRSC क्लब को होली के लिए विशेष रूप से चुना गया. यहां छात्रों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया. छात्रों का कहना है कि यह उनके लिए ऐतिहासिक दिन है. एक छात्र ने कहा कि AMU के इतिहास में पहली बार हम सबने प्रशासन की अनुमति के साथ होली खेली. इससे भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा.
- Legend News
Recent Comments