रिपोर्ट : LegendNews
श्रीहरिदास पीठ में पंच दिवसीय वार्षिक समारोह कर्तव्योत्सव की धूम
वृन्दावन। बिहारी पुरा स्थित श्रीहरिदास पीठ में श्रीहरिदास बिहारी फाउंडेशन, भारत ट्रस्ट के द्वारा आयोजित पंच दिवसीय वार्षिक समारोह "कर्तव्योत्सव" विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।महोत्सव के दूसरे दिन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबाँकेबिहारी जी महाराज के मंदिर में विशेष देहरी पूजन कर मंदिर परिसर में विराजमान पूर्वजों की पूजा-अर्चना व आराधना की। तदोपरांत प्राचीन श्रीस्वामी हरिदास मंदिर में श्रीस्वामी हरिदास महाराज का पूजन-अर्चन करके भोगराग अर्पित किया गया।इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गये।
कार्यक्रम संयोजक कमलकान्त गुप्ता ने बताया कि 11 जनवरी को स्थानीय देव रेजिड़ेंसी होटल में श्रीस्वामी हरिदास महाराज के 513 वें जन्मोत्सव और श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष में श्रीराम कृपा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रसिद्ध मंदिरों के सेवायत आचार्य व गोस्वामीजन सम्मानित किये जायेंगे।
संस्था के ट्रस्टी उपाध्यक्ष विजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस साल फाउंडेशन परिवार द्वारा श्रीस्वामी हरिदास मंदिर का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संस्था के वार्षिक समारोह "कर्तव्योत्सव" का विशेष आयोजन भी लगातार पाँच दिन तक किया जा रहा है।
फाउंडेशन के ट्रस्टी उपाध्यक्ष उद्योगपति पवन अग्रवाल एवं महासचिव अधिवक्ता दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पंच दिवसीय महोत्सव का समापन 13 जनवरी को विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक समारोहों के साथ होगा।
इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य गौरव अग्रवाल, आशु कवि आचार्य प्रेमबल्लभ गोस्वामी, केसर गोस्वामी, विजय लक्ष्मी गोस्वामी, निवेदिता गोस्वामी, प्रवृतिका गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह आदि की उपस्थिति विशेष रही। संचालन आचार्य विप्रांश बल्लभ गोस्वामी ने किया।
- Legend News
Recent Comments