रिपोर्ट : LegendNews
पीरियड स्पिरिचुअल फिल्म मेंहीं का फर्स्ट लुक जारी, महर्षि मेंहीं की जिंदगी पर है आधारित
नई दिल्ली। संतों की जिंदगी पर फिल्मी दुनिया की भी नजर बनी रहती है। पिछले दिनों ही श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर फिल्म का ऐलान हुआ था और अब एक और संत की जिंदगी पर फिल्म की घोषणा हो गई है। जाने-माने फिल्म निर्देशक दीपक शाह महर्षि मेंहीं के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं।
मेकर्स की ओर से संतमत के दिव्य संत महर्षि मेंहीं महाराज के जीवन और उनके आध्यात्मिक विचारों पर आधारित फिल्म ‘मेंहीं: एक विचार एक व्यक्तित्व’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया। लंबे समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है, जिसका फर्स्ट लुक अब जाकर जारी किया गया है। ऐसे में दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में महर्षि मेंहीं के जीवन और उनके विचारों को दर्शकों के बीच लाया जाएगा, जो बिहार के सबसे चर्चित महर्षि थे।
पीरियड स्पिरिचुअल ड्रामा है मेंहीं
ये एक पीरियड स्पिरिचुअल ड्रामा है, जिसके निर्देशक दीपक शाह हैं। ये दीपक शाह का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वह लंबे समय से काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण अवर पाथ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। अब तक इस फिल्म की कास्ट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि फिल्म में 'तुम बिन' फेम प्रियांशु चटर्जी नजर आ सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि वह फिल्म में महर्षि मेंहीं की भूमिका में दिखाई देंगे, लेकिन अब तक मेकर्स या अभिनेता की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है साथ ही रिलीज डेट पर भी सस्पेंस बरकरार है।
ओम पुरी, सीमा कपूर जैसे कलाकारों के साथ किया काम
बता दें, दीपक शाह ने ओम पुरी, अनु कपूर और सीमा कपूर जैसे वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम किया है। ‘मेंहीं’ उनके निर्देशन में बनी एक ऐसी फिल्म है, जो उनकी व्यक्तिगत श्रद्धा और रचनात्मकता से जुड़ी है। फिल्मी दुनिया में कई सितारे तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने आध्यात्म की राह पर चलने के लिए फिल्मों से दूरी बना ली, वहीं कई ऐसे भी स्टार हैं जो अपने आध्यात्मिक गुरु के कहे बिना कोई कदम नहीं उठाते। इनमें विनोद खन्ना से लेकर नुपुर अलंकार तक जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।
आध्यात्म और इसके इर्द-गिर्द घूमते विषयों पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। बॉलीवुड का भी आध्यात्म से गहरा नाता रहा है। फिल्मी दुनिया का इस विषय पर काफी फोकस रहा है।
इससे पहले अभी पिछले दिनों ही विक्रांत मैसी को लेकर खबर आई थी कि वह संत श्री श्री रविशंकर के जीवन पर आधारित फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए विक्रांत मैसी ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से हाथ मिलाया है। फिल्म का नाम 'व्हाइट' होगा, जिसमें विक्रांत श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे। इस बीच एक और संत के जीवन पर फिल्म का ऐलान हुआ है।
- Legend News
Recent Comments