रिपोर्ट : LegendNews
जीवन आनंद फाउंडेशन का प्रथम स्थापना दिवस, डॉ. नीतू गोस्वामी बनी राष्ट्रीय संयोजक
वृंदावन। ब्रज की नवांकुर सामाजिक संस्था जीवन आनंद फाउंडेशन का पहला स्थापना दिवस सुखधाम आश्रम में मुख्य सरंक्षक संत बलराम दास महाराज के सानिध्य में मनाया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पीड़ित मानवता की सेवार्थ संस्था के विस्तार की श्रृंखला में नवीन पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। नारी सशक्तिकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली डॉ. नीतू गोस्वामी को राष्ट्रीय संयोजक के पद पर और गीता दिवाकर को प्रदेश संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया।
इसी श्रृंखला में सीमा पांडे को नगर संयोजक के पद पर एवं हिमांशु सिंह सोफिया स्कूल राय वालों को वरिष्ठ संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया। मूवी राम पांडे को नगर संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया। सहसंयोजक के पद पर नेत्रपाल गौतम को मनोनीत किया गया। महाराज श्री एवं एसपी सिटी अरविंद कुमार द्वारा सभी का दुपट्टा एवं महाराज का छायाचित्र देकर अभिवादन किया गया।
इस अवसर पर महाराज जी ने संस्था के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था सेवा संकल्पों के माध्यम से पीड़ित जनों की गांव-गांव शहर शहर एवं सभी प्रकार की बस्तियों में स्कूलों में मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाएगा। महाराज श्री ने कहा कि परपीड़ा को हटाना ही मानव का धर्म है। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसी संस्थाएं ही समाज में सकारात्मक सोच के साथ मानव धर्म की स्थापना कर सकती हैं और जो अभावग्रस्त लोग हैं वो संस्था से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। संस्था में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संस्था की प्रदेश सचिव गीत दिवाकर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की और आगामी गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।
कार्यक्रम में सम्मानित जगत बहादुर अग्रवाल, रशीद भाई प्रकाश बैंड वाले, अनीता गौतम, अर्चना निग, जयंती प्रसाद, प्रमोद कुमार, नरेंद्र गौतम, आकाश शर्मा, मधु शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के फाउंडर सुशील गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
- Legend News
Recent Comments