मथुरा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रांतीय सम्मेलन आज मथुरा स्थित किसान भवन में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड डी राजा पूर्व सांसद राज्यसभा ने किया जिसको संबोधित करते हुए कामरेड राजा ने कहा क‍ि आज देश की सत्ता पर जो लोग काबिज है उनके पूर्वजों ने कभी देश की स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं किया। यह लोग जुमलेबाजी करके सत्ता में आए थे, सत्ता से पूर्व सत्ताधारियों ने दो करोड़ रोजगार देने विदेशी धन को वापस लाने पारदर्शिता के लोक कानून को लाने  का वादा किया था लेकिन आज तक किसी पर अमल नहीं किया। 

इस सरकार ने विगत द‍िनों अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के हवाई जहाज क्रैश पर बोलते हुए कहा कि एयर इंडिया के जहाज को सस्ते दामों में को टाटा को बेच दिया गया तथा हवाई जहाज के अड्डे अदाणी को बेच दिए गए कोई रख रखाव नहीं है। कामरेड राजा ने कहा क‍ि हमें भा क पा को मजबूत करते हुए वामपंथी एकता को कायम रखना है तथा अन्य तमाम लोकतांत्रिक पार्टियों को शामिल कर तानाशाह सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना है। 
कामरेड राजा ने इजरायल द्वारा ईरान पर किए जा रहे हमले में निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने की आलोचना की तथा युद्ध को तत्काल रोका जाना चाहिए। ईरान के हमले पर हमारे देश की चुप्पी की आलोचना करते हुए कहा कि हमने गुट निरपेक्षता की नीति को त्याग दिया है तथा आंख बंद कर अमेरिकी साम्राज्यवाद के आगे घुटने टेक दिए हैं। 

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामरेड राम कृष्णा पंड्या ने कहा कि हमारे देश का युवा नौजवान निराशा की जिंदगी जी रहा है, आज शिक्षा का निजीकरण व बाजारीकरण कर दिया है। आम आदमी के पहुंच से शिक्षा दूर होती जा रही है। 

कामरेड डॉक्टर गिरीश ने कहा क‍ि देश में प्रदेश में जनता के सवालों पर आम जनता के बीच जाने की जरूरत है। प्रदेश व देश की सरकारों को आम जनता की परेशानियां से कोई लेना-देना नहीं है, महंगाई की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है, आज आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, हमें जनता की नब्ज को पहचानना होगा और इस तानाशाह सांप्रदायिक सरकार को 2027 के चुनाव में आपसी एकता के आधार पर उखाड़ फेंकना होगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड गफ्फारअब्बास एडवोकेट ने की तथा सभा का संचालन प्रांतीय सचिव कामरेड अरविंद राज स्वरूप ने किया।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).