मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी के मामले में पटियाला जेल भेजा गया है। तस्करी का यह मामला 2003 का है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ। दलेर मेहंदी और उनके भाई शमसेर सिंह को मानव तस्करी केस में 2 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था। मामले में दोनों के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे। 
जानें क्या है पूरा मामला 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलेर मेहंदी और शमशेर लोगों को अपना क्रू मेंबर बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश लेकर जाते थे. मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किये और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 10 सदस्‍यों को वहीं छोड़ दिया था. एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गये दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था. अक्तूबर 1999 में भी दोनों भाई एक बार फिर कुछ कलाकारों के साथ अमेरिका गये थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया गया था 19 सितंबर 2003 में दलेर मेहंदी के बड़े भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में सामने आया था.  
Compiled: Legend New  

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).