रिपोर्ट : LegendNews
चीन में अपने कारोबार का 60 फ़ीसदी हिस्सा बेच रही है मशहूर कॉफ़ी चेन स्टारबक्स
मशहूर कॉफ़ी चेन स्टारबक्स ने कहा है कि वह इनवेस्टमेंट फ़र्म बोयू कैपिटल के साथ 4 अरब डॉलर के सौदे के तहत चीन में अपने कारोबार का 60 फ़ीसदी हिस्सा बेच रही है.
समझौते के तहत दुनिया की सबसे बड़ी कॉफ़ी चेन स्टारबक्स अपने चीनी खुदरा कारोबार में 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी रखेगी. साथ ही वो वहां स्टारबक्स ब्रांड का मालिकाना हक अपने पास रखेगी.
स्टारबक्स ने 1999 में चीन के मार्केट में एंट्री की थी. चीन अब अमेरिका के बाहर इसका दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है.
हालांकि हाल के वर्षों में कंपनी को लकिन कॉफ़ी जैसे स्थानीय ब्रांडों के उभार के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका मुख्यालय शंघाई में ही रहेगा, और वह चीन के बाजार में 8,000 आउटलेट्स का स्वामित्व और संचालन जारी रखेगी.
साथ ही भविष्य में इसे बढ़ाकर 20,000 स्टोर तक करने की योजना है.
-Legend News

Recent Comments