वृन्दावन। श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट द्वारा आयोजित पंच दिवसीय कर्तव्योत्सव के समापन पर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान प्रदान करने वाले दिवंगत श्रीरामभक्तों का स्मरण करते हुये उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग ने श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट द्वारा जारी सांस्कृतिक सेवाकार्यों की सराहना करते हुये प्रदेश सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

ठाकुरजी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर प्राचीन स्वामीहरिदास मंदिर में आयोजित समारोह का शुभारम्भ करते हुये व्यापारी नेता श्री रविकांत गर्ग ने कहा कि सांस्कृतिक सेवा समाज का कर्तव्य है। समाज के प्रत्येक प्राणी को अपने स्तर से संस्कृति की सेवा करनी चाहिए। धर्म - संस्कृति क्षेत्र में फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा जारी सेवा कार्यों की सराहना करते हुये उन्होंने सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर फाउंडेशन ट्रस्ट व अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद् के संस्थापक श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने स्वामीहरिदास महाराज का श्रीविग्रह, छवि, प्रसाद, गुदडी आदि प्रदान कर मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम के तहत श्री गर्ग ने श्रीराममंदिर आंदोलन में योगदान प्रदान करने वाले राम भक्तों का स्मरण करते हुये उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस क्रम में स्व. आचार्य ललित बल्लभ गोस्वामी जी के सुपुत्र अशुकवि आचार्य प्रेम बल्लभ गोस्वामी महाराज, स्व. आचार्य जयगोपाल गोस्वामी के सुपुत्र अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण गोस्वामी, स्व. पं. श्रीकृष्ण सरस की धर्मपत्नी गोपी शर्मा व सुपुत्र गोपेश सरस तथा प्रसिद्ध ब्रजभाषा कवि श्री अशोक अग्य को शाल उड़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने 11 मातृ शक्तिओं का सम्मान भी किया।

समारोह में अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र बल्लभ गोस्वामी, मुकेश पुरोहित, नवीन पुरोहित, विप्रांश बल्लभ गोस्वामी, नंदू सिंह, कान्हा सिंह, भोला सिंह, नेहा प्रोहित, निशा शर्मा, दीपशिखा गोस्वामी, लता जी, चंचल जी, गोपी शर्मा, विजयलक्ष्मी गोस्वामी, केसर देवी गोस्वामी, गुंजन गोस्वामी, मुस्कान गोस्वामी, निवेदिता गोस्वामी, प्रवर्तिका गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन महासचिव अधिवक्ता दिनेश चंद्र शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के समन्वयक गणेश प्रसाद काबरा ने किया।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).