रिपोर्ट : LegendNews
इंग्लिश टीम मिडलसेक्स ने विराट कोहली को दिया काउंटी क्रिकेट खेलने का ऑफर
क्या भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बावजूद इंग्लैंड में फिर से रेड बॉल क्रिकेट खेल सकते हैं? इंग्लिश टीम मिडलसेक्स को तो इस बात की उम्मीद है। द गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन स्थित यह काउंटी टीम कोहली को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर संभावित प्रथम श्रेणी या वनडे मैचों के लिए लाने की इच्छुक है। रिपोर्ट में मिडलसेक्स के क्रिकेट निदेशक एलन कोलमैन के हवाले से कहा गया है, विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं, तो बेशक हम उस बातचीत में रुचि रखते हैं। इससे टीम की भारतीय दिग्गज को साइन करने की आधिकारिक रूप से इच्छा स्पष्ट होती है।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से इनकार नहीं किया है- जिससे काउंटी चैम्पियनशिप खेलने की संभावना बनी हुई है। वह वन डे कप में भी खेल सकते हैं। कोहली अब सिर्फ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट या आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
मिडलसेक्स पहले से ही लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान का इस्तेमाल बड़े विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए करता रहा है। कोहली के पुराने दोस्त, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 2019 में टी20 ब्लास्ट में खेल चुके हैं। इस बीच, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने भी मिडलसेक्स के साथ करार किया है और इस सीजन में द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए भी खेलेंगे।
मिडलसेक्स के लिए एक साथ खेल सकते हैं कोहली और विलियमसन
मिडलसेक्स काउंटी चैम्पियनशिप के दूसरे डिवीजन में है। वे सितंबर में लॉर्ड्स में डर्बीशायर और ग्लूस्टरशायर के खिलाफ खेलेंगे। अगर यह सौदा हो जाता है, तो प्रशंसक कोहली और विलियमसन को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं - जिससे लॉर्ड्स के टिकटों की बिक्री आसमान छू जाएगी इसलिए रिपोर्ट में कहा गया है कि काउंटी के अधिकारी कोहली को लाने की लागत को आपस में 'बांटने' के लिए भी तैयार हैं।
-Legend News
Recent Comments