रिपोर्ट : LegendNews
अधि. अभियंता की पिटाई पर प्रदेश के इंजीनियरों का धरना प्रदर्शन, ज्ञापन दिया
मथुरा। विगत 13 जून को आजमगढ़ के जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता के साथ किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना से प्रदेश भर के इंजीनियरों में रोष व्याप्त है। इस रोष के चलते उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अभियंताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपने रोष जताते हुए मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इसी क्रम में आज मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित लोनिवि निरीक्षण भवन प्रांगण में इंजीनियर्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में प्रमुखता से जिलाधिकारी आजमगढ़ को अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमावली-1968 के नियम-3 में निहित प्रावधानों के विपरीत गंभीर दुराचरण अपनाये जाने के कारण अखिल भारतीय सेवा से बर्खास्त किए जाने, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही किए जाने एवं उनके व्यवहार एवं आचरण की जांच उच्च स्तरीय समिति से कराए जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड 1 गुलवीर सिंह, सहायक अभियंता अजय कुमार, बीडी शर्मा, बीके शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- Legend News
Recent Comments