रिपोर्ट : LegendNews
मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी के कई ठिकानों पर ED की रेड
प्रवर्तन निदेशालय ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी से संबद्ध कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली में अंसारी और उसके कथित सहयोगियों से संबद्ध कई परिसरों में छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई का मकसद धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अंसारी के खिलाफ चल रही जांच के संबंध में सबूत इकट्ठा करना है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अंसारी अभी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक जेल में बंद हैं।
संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में उन पर हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह अंसारी के क्ररीब छह करोड़ रुपये के 1.901 हेक्टेयर के दो भूखंडों को जब्त किया था, जिसे उन्होंने कथित तौर पर अवैध कमाई से खरीदा था।
-Compiled by Legend News
Recent Comments