रिपोर्ट : LegendNews
अश्लील कंटेंट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के ठिकानों पर ED का छापा
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अश्लील कंटेंट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. जांच मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य माध्यमों से अश्लील कंटेंट के कथित डिस्ट्रीब्यूशन में संदिग्धों की भूमिका से संबंधित है. ईडी की कार्रवाई में कुंद्रा के जुहू स्थित आवास सहित लगभग 15 परिसरों की तलाशी शामिल है.
क्या है पूरा मामला
शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा महीनों से ईडी की नजर में हैं, कुंद्रा को 2021 में अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दो महीने जेल में बिताने के बाद वे सितंबर 2021 से जमानत पर हैं.
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने एक लड़की की शिकायत पर 2021 में कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसमें उसने फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील कंटेंट बनाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया था. इससे कुंद्रा की मोटी कमाई हो रही है. इसके बाद पुलिस ने पोर्न फिल्म बनाने के ठिकाने पर छापेमारी की और कुंद्रा सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.
कई मामलों में राज कुंद्रा का नाम
इस मामले में ईडी का आरोप है कि कुंद्रा ने अश्लील कंटेंट वाले ऐप के लिए अपनी कंपनी, आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का उपयोग किया. आगे यह भी दावा किया गया है कि आर्म्सप्राइम ने यूके स्थित केनरिन प्राइवेट लिमिटेड को ऐप की बिक्री की सुविधा प्रदान की, जिसने अश्लील कंटेंट स्ट्रीम करने में कुंद्रा की मदद की.
ईडी ने 27 नवंबर को नोटिस दिया था जिसके बाद आज सुबह 6 बजे ईडी की टीम शिल्पा के घर पहुंची. इनके अलावा राज कई मामलों में फंस चुके हैं जिनमें बिटकॉइन पोंजी घोटाला, आईपीएल में मैच फिक्सिंग मामला भी शामिल हैं.
- Legend News
Recent Comments