रिपोर्ट : LegendNews
65 करोड़ रुपये के मीठी नदी सफाई घोटाले में डिनो मोरिया के घर ED की रेड
फिल्म एक्टर डिनो मोरिया फिर से एक मुश्किल में पड़ गए हैं। अब ईडी उनके पीछे है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को 65 करोड़ रुपये के कथित मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में मुंबई और केरल में कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी में बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया का मुंबई स्थित घर, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी दोस्त, बीएमसी के सहायक इंजीनियर प्रशांत रामुगाड़े और कई अन्य लोग शामिल हैं।
डिनो मोरिया से पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दो बार पूछताछ की थी, जिसने शुरू में मामला दर्ज किया था। यह छापेमारी कथित मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की जा रही है। अधिकारी संदिग्ध पैसों की गड़बड़ियों की जांच के लिए दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं और सबूत जुटा रहे हैं।
EOW ने डिनो मोरिया से की पूछताछ
पिछले सोमवार को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने डिनो मोरिया से मीठी नदी की गाद निकालने के घोटाले के बारे में पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ दो बिचौलियों से संबंधित है जिन्हें इस मामले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। डिनो मोरिया ईओडब्ल्यू कार्यालय भी पहुंचे थे।
ये है पूरा मामला
एक अधिकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू डिनो मोरिया के 65 करोड़ रुपये के गाद निकालने के घोटाले में गिरफ्तार किए गए दो बिचौलियों की जांच कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने ठेकेदारों और बीएमसी के अधिकारियों सहित 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला मीठी नदी की गाद निकालने से जुड़े 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़ा है।
लगे ये आरोप
आरोपों में कहा गया है कि बीएमसी अधिकारियों ने एक खास मशीनरी सप्लायर को लाभ पहुंचाने के लिए गाद निकालने के ठेके में हेराफेरी की। ठेकेदारों पर मुंबई से गाद को बाहर ले जाने के लिए फर्जी बिल बनाने का भी आरोप है। पुलिस ने कहा कि पूरे घोटाले के कारण नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
-Legend News
Recent Comments