उत्तर प्रदेश के रामपुर में घरेलू कलह में खुदकुशी के इरादे से ट्रैक पर गए परिवार के तीन सदस्यों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि नौ साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके साथ परिवार को बचाने पहुंचा की-मैन भी गंभीर घायल हो गया। 
मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव के टुकड़ों को उठाया और पोस्टमार्टम भेजा। वहीं घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। पनवड़िया फाटक के पास नई बस्ती में रहने वाले सतपाल (40) पुत्र नेत्रपाल, अपनी पत्नी रिंकी (38), बेटी प्रियांसी (6), बेटा निर्भय (9) वर्ष साथ रहता था। 
सतपाल होली के त्योहार पर दिल्ली से देर रात घर पहुंचा था। इस बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सतपाल ट्रेन से कटने के लिए ट्रैक पर चला गया। उसके पीछे उसकी पत्नी रिंकी भी अपने बच्चे बेटी प्रियांसी, बेटा निर्भय लेकर ट्रैक पर पहुंची।यहां इन लोगों की बातचीत हो रही थी कि इतने में स्टेशन पर तैनात की-मैन मक्खन सिंह ने परिवार को लड़ते हुए देखा। ट्रैक नंबर दो पर होली स्पेशल ट्रेन नंबर 04029-बरेली से मुरादाबाद की तरफ आती दिखी। 
इस दौरान की-मैन मक्खन ने सतपाल को हटाने की कोशिश की, लेकिन सतपाल ने मक्खन की कमीज का कॉलर पकड़ लिया। ट्रेन नजदीक आने पर की-मैन ने बच्चे निर्भय का हाथ पकड़कर खींचा। ट्रेन की टक्कर से मक्खन और निर्भय दूर छिटक कर बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि सतपाल उसकी पत्नी रिंकी और बेटी प्रियांसी कुचल गए। 
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शोर-शराबा होने पर मौके पर पहुंची जीआरपी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायल की-मैन मक्खन और निर्भय को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जबकि अन्य तीन शवों के टुकड़ों को बटोर कर पोस्टमार्टम भिजवा दिया। 
इधर, जीआरपी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने परिवार के अन्य सदस्य सतपाल के भाई महिपाल और सोमपाल को जानकारी दी, इस पर उनका रो-रो कर बुरा हाल है।  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).