मथुरा। कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने संबंधी राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है तथा कई जगह भगदड़ हुई थी, लेकिन योगी सरकार ने कितनी जगह भगदड़ हुई तथा भगदड़ से कितने श्रद्धालुओं की मौत हुई अब तक सही संख्या नहीं बताई है। 

योगी सरकार व स्थाई प्रशासन के अधिकारी दोनों ही बातों को छुपा रहे हैं। देश की जनता जानना चाहती है कि कितने स्थान पर भगदड़ से कितनी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है। कांग्रेस यह मांग करती है कि उक्त घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए तथा मृतकों के पारिवारीजनों को एक-एक करोड़ रूपया मुआवजा दिया जाए। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पारिवारीजन अपनों को ढूंढ रहे हैं लेकिन उनका आज तक कोई अता-पता नहीं है योगी सरकार उनके परिवारजनों को ढूंढने में सहयोग करें। महाकुंभ में हुए हजारों करोड़ों के घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए तथा योगी सरकार तुरंत इस्तीफा दे अन्यथा राज्यपाल महोदय को योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

मंगलवार को कार्यकारी जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व सभी कांग्रेस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनके द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से ज‍िला उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय एडवोकेट व ब्रजेश शर्मा एडवोकेट, अशोक शर्मा, प्रकाश शर्मा, विनोद आर्य, राजू अब्बासी, महेश चौबे, इंद्रजीत गौतम, नसरुद्दीन अब्बासी, राम भरोसी, ठाकुर साहब सिंह, दिनेश शर्मा, अखलाक चौधरी, मुन्ना चौधरी, ठा. भगवान सिंह, गीता दिवाकर, गुंजन चौधरी, सलीम अब्बासी, संजीव वर्मा, प्रेम सोनी, आरिफ कुरैशी, विजय सिंह लोधी, राजू फारुकी, दीपक शर्मा, ओमप्रकाश, शाहरुख, गुमान चौधरी, विमल कुमार गुप्ता, नीरज अरमान, राहुल प्रेम, सोनी एडवोकेट आदि मौजूद थे।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).